निःशुल्क योग शिविर
सहारनपुर ( 2 मई ) : श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे त्रि-दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त योगाचार्य अर्जुनश्री सुरेन्द्र शर्मा ने योग साधना के इच्छुक नवीन नगर निवासी महिलाओं और पुरुषों को बताया कि योग वास्तव में स्थूल को साधते हुए सूक्ष्म तक पहुंचने का सहज मार्ग है – किसी भी प्रकार के वाह्याडंबरों से सर्वथा दूर ! यानि स्थूल को साध लें तो सूक्ष्म तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। मनुष्य जीवन का गंतव्य भी यही है। इसके लिये आवश्यक है कि हम योग के शास्त्रोक्त स्वरूप को समझते हुए क्रमबद्ध तरीके से योग साधना आरंभ करें।
योगाचार्य ने आगे बताया कि यह योगिक दृष्टिकोण ही है जो व्यक्तित्व में आमूल – चूल परिवर्तन की प्रक्रिया आरंभ करता है और अंत में जीवन में योग घट जाता है यानि हम योगस्थ हो जाते हैं। एकांगी अभ्यास से योगिक परिणाम संभव नहीं । देश – काल – परिस्थिति की सीमाओं से परे ’योग’ चिरन्तन भारतीय संस्कृति की शाश्वत परम्पराओं का ’अमृत – घट’ है जिससे योगामृत की एक बूंद ग्रहण करके भी सुपात्र साधक कृतकृत्य हो जाता है।
योग शिविर के प्रथम दिन आज योग साधकों ने सामान्य योग क्रियाएं करने के पश्चात् भुजंगासन, वज्रासन व प्राणायाम का अभ्यास किया। योग साधक योगेन्द्र ने योग प्रशिक्षुओं के सम्मुख योगासनों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए भागवत भूषण पं. जयप्रकाश जी ’याज्ञिक’ ने योगाचार्य सुरेन्द्र शर्मा जी का स्वागत किया और जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतने सुन्दर आयोजन के लिये अहर्निश प्रयास किये।
उल्लेखनीय है कि श्रीरामकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा नवीन नगर, सहारनपुर में स्थित श्री शिव मंदिर के प्रांगण में दि. 1 मई 2017 से 8 मई 2017 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है जिसकी संयोजक जन कल्याण समिति, श्री शिव मंदिर है। सप्ताह भर के इस कार्यक्रम के दौरान दि. 2, 3 व 4 मई को त्रि-दिवसीय योग शिविर का भी आयोजन किया गया है। साथ ही, दि. 7 मई को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सहारनपुर के लब्ध प्रतिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा बी.एल. कपूर अस्पताल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ भी स्वास्थ्य जांच के विशेष उपकरण लेकर सेवा में उपस्थित रहेंगे।
बहुत श्रेष्ठ मार्ग स्वस्थ और श्रेष्ठ जीवन जीने का। एक सरहनीय सेवा।