निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
सहारनपुर : 22 मई 2016 : “मरीज़ों के लिये चिकित्सक भगवान का स्वरूप होते हैं और आज हमारे सतपुरा गांव में खुद चल कर अनेक भगवान आये हैं । निश्चय ही आज का दिन सतपुरा और आस पास के अनेक गांवों के निवासियों के लिये अत्यन्त शुभ दिन है जो इतने सारे योग्य चिकित्सक ग्राम सतपुरा व आस-पास के अनेक गांवों के हम निवासियों को घर बैठे मिल गये हैं। गांव के अनेक मरीज़ों के लिये तो इन चिकित्सकों को दिखाने के लिये भारी भरकम फीस जुटाना भी मुश्किल हो जाता, ऐसे में हम श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान और उसके संचालक पं. जय प्रकाश जी याज्ञिक का किन शब्दों में धन्यवाद दें, यह भी समझ नहीं आ रहा है जिन्होंने इस असंभव से दिखने वाले कार्य को संभव कर दिखाया है। कहते हैं – गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागों पांय, बलिहारी गुरु आपनो गोविन्द दियो मिलाय ! हमारे पंडित जी तो ऐसे सद्गुरु हैं जो एक – दो नहीं, दस-दस गोविन्द स्वरूप चिकित्सकों को हमारे लिये ले आये हैं।” गांव सतपुरा के प्रधान, सरस्वती शिशु मंदिर सतपुरा के अध्यक्ष व अन्य गांव वासियों ने आज आयोजित किये गये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर अतिथियों का इन भावनाओं के साथ स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान के आह्वान पर डा. एस. के. गुप्ता (प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा. अंकुर उपाध्याय, डा. विराम उपाध्याय, डा. मयंक जैन, डा. सुनील कुमार, डा. संजय कपिल, डा. महेश शर्मा, डा. अरुण आदि आदि चिकित्सकों ने सुबह नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक सतपुरा गांव में पहुंच कर सैंकड़ों मरीज़ों के स्वास्थ्य की जांच की। आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीज़ों को दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर डा. एस.के. उपाध्याय, पं. जय प्रकाश जी याज्ञिक, श्री नन्द किशोर अत्रे, श्री संदीप शर्मा व श्रीमती सीमा शर्मा, डा. अंकुर उपाध्याय, डा. नूतन उपाध्याय, डा. विराम उपाध्याय, डा. मयंक जैन, डा. एस.के. गुप्ता, डा. संजय कपिल, डा. सुनील शर्मा, श्री संजय त्यागी आदि – आदि सुबह 8 बजे तक अपने अपने वाहनों से गांव सतपुरा पहुंच चुके थे। लू के थपेड़े उनके साहस की परीक्षा ले रहे थे, एसी वातावरण के अभ्यस्त चिकित्सक किसी भी असुविधा की चिन्ता किये बिना अनवरत अपने कार्य में लगे रहे। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व संस्थान की सहारनपुर इकाई के अध्यक्ष डा. एस.के. उपाध्याय, पं. जयप्रकाश जी याज्ञिक व गांव प्रधान ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया।
प्रस्तुत हैं इस अवसर के कुछ चित्र –
“nar sewa hi Narayan sewa h “with this sole aim n belief sansthan making all possible efforts to serve the humanity. Services should reach to the last person standing in the queue.it is all possible by the grace of God n invisible presence of guru dev sant pathik Ji maharaj.
My best wish to all who made it. The team of the life savers doctor n attendants,volunteers.
Be united always to serve.
I am from Artemis Hospital, Gurgaon,
Want to organize free health checkup camps with your association in Rajasthan.
Regards