श्री राधा कृष्ण का समन्वित अवतार है श्रीमद् भागवत – याज्ञिक जी महाराज

सहारनपुर (24 मई) : जेठ की झुलसाती गर्मी से जिस प्रकार वर्षा ने हर किसी को राहत दी है, उसी प्रकार से आज मंगल नगर के मंदिर में व्यासपीठ पर विराजमान भागवत भूषण पं. जय प्रकाश जी याज्ञिक ने श्रीमद्भागवत कथा की संगीतमयी अमृत वर्षा करके सभा स्थल पर मौजूद सैंकड़ों श्रद्धालुओं के हृदयों को उल्लसित कर दिया। 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आज शुभारंभ करते हुए विद्वान आचार्य श्री याज्ञिक जी ने बताया कि श्री राधा जी भक्ति यानि प्रेम की साकार मूर्ति हैं और श्रीकृष्ण ज्ञान के सर्वोच्च शिखर हैं। भक्ति और ज्ञान के रूप में जब श्री राधा और श्री कृष्ण मिलते हैं तो श्रीमद् भागवत का प्राकट्य होता है।
जल है तो कल है – डा. एस. के. उपाध्याय
कथा के पश्चात् प्रख्यात पर्यावरणविद् व श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान की सहारनपुर इकाई के अध्यक्ष डा. एस. के. उपाध्याय ने उपस्थित समुदाय को जल-संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सहारनपुर वासियों का ये सौभाग्य है कि जहां देश के अनेक हिस्सों में लोग एक-एक बूंद जल के लिये कई मील भटक रहे हैं, हमें अभी जल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल का इसी प्रकार दुरुपयोग चलता रहा और धरती में मौजूद जल का स्तर इसी प्रकार नीचे गिरता चला गया तो वह दिन दूर नहीं है जब हमें एक बाल्टी पानी के लिये कई-कई मील लंबी लाइन में लगना पड़ेगा। अच्छा है कि हम पहले ही संभल जायें और पानी सिर्फ उतना ही खर्च करें जितना आवश्यक है। इतना ही नहीं, वर्षा के जल का संचय करना सीखें और धरती में मौजूद जल के स्तर को और अधिक गिरने से रोकें।
दीप प्रज्ज्वलन : श्री संजय पांडेय, सी.ओ. नगर कोतवाली
सप्ताह भर के इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मठ व कर्तव्य परायण पुलिस अधिकारी श्री संजय पांडेय द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया जिसमें डा. एस. के. उपाध्याय, सर्वश्रीमती प्रतिमा शर्मा, शशि गर्ग, वन्दना गुप्ता, डा. नूतन उपाध्याय, डा. दीप्ति उपाध्याय, निर्मला चौहान, अनिता गुप्ता, मंजू गुप्ता, डा. सुनीता गोयल, सर्वेश पूनम भार्गव, निशी त्यागी, चित्रा भार्गव, डा. विजय लक्ष्मी, संध्या अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा। श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान, स्मृति नर्सिंग होम, संतोष हॉस्पिटल, गुप्ता नेत्र चिकित्सालय, गोयल नर्सिंग होम, द सहारनपुर डॉट कॉम, त्यागी पैथोलोजी सैंटर, प्राची ज्योतिष समाधान व सिद्धार्थ ज्योतिष समाधान के अलावा मंगल नगर की महिलाओं द्वारा गठित श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के संयुक्त प्रयासों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शोभा यात्रा :
श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह से ही चहल-पहल का वातावरण रहा। ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ से पूर्व श्रीमद् भागवत की शोभा यात्रा निकाली गई जो मंगल नगर, लिंक रोड, बेरी बाग आदि क्षेत्रों से होती हुई वापस मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में मंगल कलश लिये व भगवा वस्त्र धारण करके क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने सहभागिता की। वर्षा हो जाने के बाद मौसम अत्यन्त सुहावना हो गया था अतः महिलाओं का उत्साह भी देखे बनता था।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर :
उल्लेखनीय है कि श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा गत रविवार 22 मई को छुटमलपुर से आगे सतपुरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी सफल आयोजन किया गया जिसमें न केवल सहारनपुर के लब्धप्रतिष्ठ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं बल्कि देहरादून से भी चिकित्सक उपस्थित रहे। लगभग 500 मरीज़ों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें कुल 467 मरीज़ों स्वास्थ्य जांच हेतु उपस्थित रहे।
निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर :
आगामी 29 मई को विश्वविख्यात योगीराज पद्मश्री डा. भारत भूषण जी के पावन सान्निध्य में प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक योग प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन कथास्थल पर किया जाने वाला है।
Mera Sabhi bhakt Jano aur ayojako ko sadar pranam