अभिनन्दन समारोह
सहारनपुर – 29 मई : श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान (रजि.) ने आज सहारनपुर में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगीराज पद्मश्री डा. भारत भूषण जी, संस्थान के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश शर्मा, डा. एस. के . उपाध्याय आदि के द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात् सबसे पहले पद्मश्री डा. भारत भूषण जी का अभिनन्दन किया गया। सेवा संस्थान की सहारनपुर इकाई के उपाध्यक्ष सुशान्त सिंहल ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया । तत्पश्चात् सिटी मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता, डा. एस. के. उपाध्याय, संदीप शर्मा व मंगल नगर निवासियों के प्रतिनिधियों ने पद्मश्री भारतभूषण जी को श्रीफल भेंट किया व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया ।
इसके पश्चात् संस्थान द्वारा दि. 22 मई 2016 को ग्राम सतपुरा में आयोजित किये गये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में निस्वार्थ भाव से सेवा करने पहुंचे चिकित्सकों का अभिनन्दन किया गया । फिर पत्रकारिता, सामाजिक सरोकार, योग व स्वास्थ्य, ज्योतिष व आध्यात्म, बाल- शिक्षा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया। प्रस्तुत हैं, उस अवसर के कुछ चित्र –

पद्मश्री भारत भूषण जी के लिये अभिनन्दन पत्र का वाचन करते हुए सुशान्त सिंहल

पद्मश्री योगीराज डा. भारतभूषण जी का सम्मान

डा. विराम उपाध्याय, दंत रोग विशेषज्ञ का सम्मान

डा. श्रीकान्त शर्मा का सम्मान

वरिष्ठ होम्योपैथ डा. महेश शर्मा का सम्मान

प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डा. आर. एस. त्यागी का सम्मान

प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, संपादक व कवि डा. वीरेन्द्र आज़म का सम्मान

ज्योतिषाचार्य पं. शंकर लाल उत्तम का सम्मान

प्रसिद्ध निर्देशक व रंगकर्मी जावेद खान सरोहा का अभिनन्दन

पं. कौशलेन्द्र स्वामी जी का सम्मान ।

पं. वासुदेव शर्मा ’निर्मोही’ का सम्मान
‘Parnaam’ with all humility to the greatness of all who illuminated and enlightened with their presence.