आगामी कार्यक्रम
आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता है कि ब्रह्मलीन संत पथिक जी महाराज के सूक्ष्म संरक्षण में श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान के आगामी कार्यक्रम निम्न प्रकार प्रस्तावित हैं।
योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति : 29 मार्च, 2016 – प्रातः 8 बजे।
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सेवा संस्थान की ओर से स्टार पेपर मिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज के हाईस्कूल व इंटरमीडियेट परीक्षा में विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को नकद छात्रवृत्ति दी जायेगी ! यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर में ही आयोजित किया जायेगा।
सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर – रविवार 22 मई 2016
दि. रविवार 22 मई 2016 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें विभिन्न रोगों के प्रख्यात चिकित्सक निःशुल्क परामर्श व दवाएं देंगे। स्थान की सूचना शीघ्र ही दी जायेगी।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ – मंगलवार – 24 मई 2016 से सोमवार 30 मई 2016
भागवत् भूषण पं. जयप्रकाश जी ’याज्ञिक’ व्यासपीठ से अपनी सुमधुर संगीतात्मक शैली में श्रीमद्भागवत कथा की रसवर्षा करेंगे। कथा के अन्त में प्रतिदिन साय़ंकार 5.30 बजे से 6.00 बजे तक भिन्न-भिन्न विषयों के विद्वान जनता के लाभ हेतु स्वास्थ्य, योग, पर्यावरण आदि सामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे !
यह आयोजन मंगलनगर स्थित श्री शिव मंदिर के सभागार में होगा।
एक दिवसीय योग शिविर – 29 मई 2016
रविवार दि. 29 मई को प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक योग शिविर प्रस्तावित है जिसमें योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ कराया जायेगा ।
यह योग शिविर मंगलनगर स्थित श्री शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।