संस्थान द्वारा निःशुल्क गठिया जांच शिविर का आयोजन
वसुंधरा (गाज़ियाबाद) 19 मई, 2019 : श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान (रजि.) द्वारा पिछले 16 वर्षों से चलाये जा रहे निःशुल्क चिकित्सालय द्वारा आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें अनुभवी व कुशल चिकित्सकों द्वारा गठिया व जोड़ों के दर्द से पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य की जांच का लाभ प्रदान किया गया।
स्थानीय अर्वाचीन स्कूल, सेक्टर 14 वसुंधरा, गाज़ियाबाद के परिसर में आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्पॉंडिलाइसिस, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटने के दर्द आदि समस्याओं का प्रभावी निदान करने के लिये आयोजकों द्वारा Indian Spinal Injury Centre, वसंत कुंज, नई दिल्ली के सहयोग से वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रित किया गया जिन्होंने सैंकड़ों रोगियों की स्वास्थ्य जांच की।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान (रजि.) पिछले 16 वर्षों से निःशुल्क चिकित्सालय के माध्यम से नित्य प्रति रोग पीड़ित मानवता की सेवा करता चला आ रहा है। यही नहीं, संस्था द्वारा योग शिविर व श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ का भी वर्ष में एकाधिक बार आयोजन किया जाता है ताकि जनता की मानसिक व्याधियों को भी दूर किया जा सके।
शिविर में गठिया, टेनिस एल्बो, सर्वाइकल स्पॉंडिलाइसिस के कारण व उपायों पर चर्चा हेतु एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने जनता को बताया कि ये बीमारियां हमारी दोषपूर्ण जीवन शैली व फ़ास्ट फ़ूड के सेवन का परिणाम हैं। नित्य व्यायाम, योग व सात्विक भोजन द्वारा इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इस बारे में कुछ व्यायाम व योग क्रियाओं का भी परिचय दिया गया जिनको अपने दैनन्दिन जीवन में अपना कर हम रोग मुक्त बने रह सकते हैं।
इस अवसर पर डा. श्रीराम गर्ग (Sr. Rheumatologist), डा. विशाल कोरा व डा. शुभा भल्ला द्वारा निस्वार्थ भाव से रोगियों की सेवा की गयी जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की व उनको साधुवाद दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री हरिओम शर्मा, संस्था के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश शर्मा, श्री बी.डी. शर्मा, श्री सुधीर शर्मा व श्री के.पी. मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। संस्था के संचालक भागवत भूषण पं. जय प्रकाश जी याज्ञिक ने इस प्रकल्प को अपने हाथ में लेकर उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का साधुवाद किया और रोगियों के पूर्ण स्वास्थ्य हेतु मंगल कामना की।
नर सेवा ही नरायण सेवा मूल मंत्र के साथ श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान जान सेवा मे सेवा रात हैं । मुझे आत्मिक सुख कि अनुभूति हुई कि इस बार गठिया जैसे असाध्य माने जाने वाले रोग के बरे मे बहुत सारी जानकरी मिली बल्कि निःशुल्क जांच भी की गयी
indian spinal injury centre नयी दिल्ली से आये विशेषज्ञों के प्रति मेरा आभार । संस्थान के सेवकों को साधुवाद । औऱ गुरु ज़ी को प्रणाम 🙏