अटल चौक, वसुन्धरा, गाज़ियाबाद – श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान वसुंधरा द्वारा आयोजित महाशिवपुराण कथा आयोजन के पांचवे दिन व्यास पीठासीन “याज्ञिक” जी महराज ने पुत्र गणेश के द्वारा माँ पार्वती औऱ पिता शिव की परिक्रमा प्रसंग को समझाते हुए बताया की सन्तान के लिये माता पिता ही चलते फिरते साक्षात भगवान हैं । अतः माता पिता औऱ घर के बड़े बुजर्ग की सेवा पुत्र को जगत पूज्य बना देती हैं। यही उन्नति का साधन है। शिव औऱ जालंधर युध्द, सती वृंदा के सतीत्व आदि प्रसंगों को संसार जगत से जोड़ते हुए महराज जी ने शिव पुराण मे वर्णित गूढ़ रहस्यों का अर्थ समझाया । आज महराज जी ने यह भी संदेश दिया कि जल औऱ वनस्पति का संरक्षण परम आवश्यक है । औऱ जल जैसे अनमोल तत्व का संरक्षण हम गृहस्थी बहुत आसानी से कर सकते हैं । समाज स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ होगा। ये राष्ट्र सेवा का भी एक उत्तम साधन है। आ...
Read More →